कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के बागेश्वर धाम से 13 महिलाएं एम्बुलेंस पुलिस ने पकड़ा

0
8

कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के बागेश्वर धाम से 13 महिलाएं एम्बुलेंस में भरकर उत्तर प्रदेश सेवादारों द्वारा भेजी जा रही थी ,, पुलिस को खुफिया इनपुट से अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर पठा चौकी पर एम्बुलेंस का पीछा करके रोका गया आखिर ये महिलाएं सेवादारों द्वारा किधर भेजी जा रही थी. एक एबुलेंस में 13 महिलाएं क्यों ले जाई जा रही थी.एम्बुलेंस का सहारा क्यों लिया गया था सवाल बहुत है मानव तस्करी से तो तार नहीं जुड़े हैं वैसे सच कुछ भी हो धीरेन्द्र शास्त्री इस समय पॉलिटिकली बहुत मजबूत है सच सामने आना मुश्किल है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × five =