न्यायालय की अवहेलना कर विवादित खतौनी की जमीन में कब्जा दखल कर अवैध निर्माण करने की कोशिश

0
134

 

दोस्तपुर/कादीपुर
मामला कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत खोजा पुर गांव का है। जहां पर प्रवेश कुमार सुत गंगादीन प्रजापति का कहना है कि गाटा संख्या 451ख में खातेदार राजेश कुमार आदि से बैनामा लेकर काबिज दाखिल है ।प्रवेश कुमार का सवा दो बिस्वा बैनामा लिया गया है । तथा उसी गाटा संख्या 451ख में ही संदीप कुमार सुत राम अर्ज ने भी सवा बिस्वा का बैनामा लिया है। प्रवेश कुमार एवम संदीप कुमार के बीच कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा है जो एस डी एम के यहां वाद संख्या 1623/2023 राजेश कुमार आदि बनाम उमेश चंद्र आदि चल रहा है जिसमे स्थगन आदेश पारित किया गया है। विपक्षी संदीप कुमार, राम अर्ज, वीरेंद्र,, कल्लू, संगीता, चम्पा, हरीश कुमार संख्या बल मे मजबूत होने के कारण एवम दबंगई के बल पर निर्माण करने का प्रयास करते रहते है जिससे दोनों पक्षों के बीच गम्भीर तनाव व्याप्त हो गया है ।विपक्षी परिवार संख्या बल मे मजबूत होने के कारण हमेशा मार पीट पर आमादा रहते हैं। तथा न्यायालय की अवहेलना करते हुए बार बार निर्माण करने का प्रयास करना चाहते है ।कई बार डायल 112 पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को रोका जा चुका है किंतु थाना कोतवाली कादीपुर पुलिस द्वारा बार बार रोक जाने पर भी विपक्षी नहीं मान रहे है। प्रवेश कुमार अपने भूमि स्थित रास्ते से आवागमन करता है तो विपक्षी जबरन रास्ते में ईंट रखकर, पिलर बनाकर रास्ते को रोक दिए हैं। प्रवेश कुमार के घर में शादी पड़ी है। शादी पड़ने के कारण घर में रंगाई पुताई हों रही है उसमे भी अवैध हस्तक्षेप करके मजदूरों को विपक्षी द्वारा धमकाया जा रहा है। प्रार्थी प्रवेश कुमार ने विपक्षी गण के उक्त कार्य से डर कर एवम घबराकर पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतान पुर, क्षेत्राधिकारी महोदय कादीपुर, जिलाधिकारी महोदय सुलतान पुर, उपजिलाधिकारी महोदय कादीपुर और तहसीलदार महोदय कादीपुर को आवेदन पत्र द्वारा अवगत करा दिया है। इसके बावजूद भी शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है। अगर शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

के मास न्यूज पत्रकार
दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 4 =