गाजीपुर/जखनियां तहसील अंतर्गत श्री राम बरन दास इंटर कॉलेज भुड़कूड़ा के फील्ड में भीखा साहब चेतक दौड़ प्रतियोगिता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संपन्न हुई इसमें प्रथम चक्र के दौड़ में वीर बहादुर यादव (सवार साधु यादव) व उदय भान सिंह (सवार पोगा यादव )दूसरे राउंड में जमीदार सिंह (सवार मुंशी यादव )सुनील सिंह (सवार पंकज )तीसरे राउंड के दौड़ में मधु यादव चौसा बिहार (सवार हीरालाल यादव )व भागीरथ यादव (सवार बैजनाथ यादव) प्रथम व द्वितीय रहे पहले राउंड के विजेताओं के बीच पुनः फाइनल प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले मधु यादव चौसा बिहार सवार हीरालाल यादव ने बाजी मारी । दूसरे स्थान पर वीर बहादुर यादव सवार साधु यादव विजई रहे इसी क्रम में भागीरथ यादव सवार बैजनाथ यादव तीसरे स्थान पर रह कर संतोष किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रुप में एलईडी टीवी तथा सांत्वना धनराशि दी गई द्वितीय पुरस्कार के रुप में कूलर तथा सांत्वना धनराशि तथा अंतिम व तृतीय पुरस्कार के रुप में एक साइकिल दिया गया यह प्रतियोगिता गांव के व्यक्तियों के आर्थिक और शारीरिक सहयोग से संपन्न कराई जाती है । सहयोग के क्रम में चंद्रदेव यादव प्रधान प्रतिनिधि राम वन व दीनानाथ यादव प्रधान प्रतिनिधि गजाधरपुर राजेश यादव हुसैनपुर आनंद सिंह तिरछी गोपाल यादव भुरकुरा मूरत यादव सुरेंद्र यादव शिवरामपुर शारीरिक सहयोग तथा क्षेत्र की जनता की आर्थिक सहयोग से प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाई गई यह प्रतियोगिता क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति तथा ग्राम पंचायत शाहपुर के प्रतिनिधि और सदरी बाबा इंडेन गैस भुरकुडा गाज़ीपुर के प्रोपराइटर श्री सर्वानंद गिरी जी का इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर सहयोग रहा तथा वहां पर उपस्थित इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया कर्मियों का सर्वानंद गिरी द्वारा सम्मान किया गया प्रतियोगिता के संपन्न कराने में मुख्य आयोजक की भूमिका में चंद्रदेव यादव प्रतिनिधि ग्राम पंचायत रामबन व दीनानाथ यादव ग्राम प्रधान गजाधरपुर गोपाल यादव इत्यादि द्वारा बड़ी कठिनाई को झेलते हुए इस कार्य का अंतिम रूप दिया विगत वर्ष इस प्रतियोगिता का विजेता घोड़ा मधु यादव चौसा बिहार सवार हीरालाल यादव इस वर्ष भी प्रथम विजेता के रूप में चयनित किए गए । भीखा साहब की धरती पर क्षेत्र के लगभग 20,000 जनता ने इस खेल प्रतियोगिता का आनंद उठाया ।
ब्यूरो रिपोर्ट —के मास न्यूज़ ग़ाज़ीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन
भीखा साहब चेतक दौड़ (खेल)प्रतियोगिता का हुआ समापन
In