रसड़ा/बलिया मिली जानकारी अनुसार बता दें कि जिला के रसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोप और ढाखां गांव के दो लोग गोरखपुर भट्ठा पर ईट पाथने का काम करने के लिए गए थे l की शिवसरन राजभर का लड़का मनजीत राजभर ग्राम ढाखां और छोटेलाल का लड़का ग्राम कोप से दोनों बच्चे गोरखपुर भट्टा पर ईटा पाथने के लिए गए थेl दोनों बच्चों में मामूली कहासुनी हुई उसके बाद हाथा बाही हुई और मामला इतना बढ़ गया कि शिव शरण राजभर का लड़का मनजीत राजभर ने छोटे लाल के लड़के पर फावड़े से वार कर दिया l जिससे छोटेलाल के लड़के को सिर पर लग गया और सिर फट गया और लहू लुहान हो गया जिसे देख आनन-फानन में लोग बनारस लेकर के गए l बी एच यू हॉस्पिटल में बच्चे की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने रिफर कर दिया है। बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है क्योंकि फावड़ा लगने से गम्भीर रुप से फट जाने अस्पताल में इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं l इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है, तो वही अभी तक मनजीत राजभर के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है l
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट