डीडीयू नगर – 75वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर श्री संतोष खरवार चेयरमैन ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में झण्डा उत्तोलन किया तथा समर बहादुर सिंह को अच्छे कार्यो के लिए प्रसस्ति पत्र देकर सम्माननित किया। उक्त अवसर पर कृष्ण चन्द्र अधिशासी अधिकारी , राजेश जायसवाल , बृजेश गुप्ता , भानु तिवारी , नायाब अहमद रिंकू , जितेंद्र गुप्ता , अशोक यादव , ईसा खा , विशाल तिवारी , विकास सिंह सभासद गण मीडिया प्रभारी गायक अशोक सिद्धार्थ केशरवानी सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसी तरह नगर पालिका इण्टर कालेज
में
भी बतौर मुख्य अतिथि संतोष खरवार ने झण्डा उत्तोलन किया।
के मास न्यूज
सती श कुमार सिंह
In