कोरोना वैक्सीन के लिए लग रही केंद्रों पर भीड़ शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जिया

0
85

बरहनी ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी कोरोना वैक्सीन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे बताते चलें कि वैक्सीन लगवाने के लिए आपस में लोग हल्ला बोल रहे थे और शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थी किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था ऊषा देवी व हेमन्त प्रजापति मुन्ना प्रजापति सुवह सें शाम हों गयी बताया कि हम सुबह से आए हैं लेकिन अभी तक हमें वैक्सीन नहीं लग पाई है वैक्सीन कम और भीड़ ज्यादा है।
बरहनी ब्लाक – नेवादा में डाक्टर कोरोना वैक्सीन लगा के लिए डेट पर डेट डालते जा रहे है पब्लीक कों . अस्वासन दिया जा रहा वैक्सीन का डेट डालकर डाक्टर नही आ रहें है। वस पब्लिक को परेशान किया जा रहा है
के मास न्यूज संवाददाता बरहनी ब्लॉक सतीश कुमार सिंह

In