मऊ/ जिला के मिर्जा हाजीपुर थाना के अंतर्गत एक मारुति चालक का चालान कट गया एक मारुति चालक निजी मारुति गाड़ी लेकर के आजमगढ़ के तरफ से मऊ के लिए जा रहा था जब गाड़ी मिर्जा हाजीपुर चौक पर पहुंचे उसी वक्त ट्रैफिक पुलिस का नजर ड्राइवर के ऊपर पड़ी पुलिस ने देखा की ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं बांधा है उस वक्त ट्राफिक पुलिस गाड़ी को रोका और चालान काट दियाl
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In