मोहम्मदपुर/ आजमगढ़ रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो मोहम्मदपुर आजमगढ़ के विद्यालय में 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम चल रहा है बीएड के छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर से हैं आज बीएड के छात्र-छात्राओं का योग प्रशिक्षण का तीसरा दिन है यह योग प्रशिक्षण पांच दिवसीय है 5 दिनों तक लगातार चलेगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित शिक्षा संकाय बीएड विभाग रामदेव पीजी कॉलेज के द्वारा किया गया है रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज बीएड विभाग के वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि बीएड के कोर्स में योग प्रशिक्षण को बहुत जरूरी कर दिया गया है जिससे हमारे विद्यालय की तरफ से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
योग प्रशिक्षक राज यादव ने बताया कि योगा हर एक नागरिक के लिए बहुत जरूरी है योगा से कई बीमारियों से बचा जा सकता है योगा करते समय खास बातों का ध्यान देना चाहिए योगा का जो समय होता है वह सुबह होना चाहिए एवं खुले वातावरण में साफ जगहो पर करना चाहिए योगा करते समय जो बैठने की व्यवस्था है उसने गद्दा, रबड़, व चटाई की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे हमें योग करने में सुगमता प्राप्त हो
रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो में चल रहा पांच दिवसीय योगा प्रशिक्षण
In