जादूगर शो में टिकट को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट कलाकार समेत चार घायल

0
90
शाहगंज(जौनपुर )- नगर के आजमगढ़ रोड स्थित एक लान में चल रहे जादूगर के शो के दौरान शनिवार की रात जादू संचालक और दर्शक के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए  पास के राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दें कि नगर के हुसैनगंज मेन रोड निवासी व्यवसायी दिलीप अग्रहरि शनिवार की रात जादू का शो देखने पहुंचा था । गेट से प्रवेश कर अंदर पहुंचा जहां किसी कर्मचारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर कर्मचारी इकठ्ठा होकर दिलीप को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिए। मारपीट में मिर्जापुर जनपद का निवासी कर्मचारी धर्मराज विश्वकर्मा, अभयराज विश्वकर्मा व जौनपुर के लाइन बाजार निवासी अंजलि यादव घायल हो गई। सभी को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां दिलीप अग्रहरि व धर्मराज को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की तहरीर दोनों पक्षों के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

In