रेलवे फाटक के तकनीकी खामी से राजमार्ग पर लगा घण्टो जाम

0
41

चन्दवक 8 नवम्बर। क्षेत्र के ग्राम गोनौली के पास राज मार्ग पर सोमवार को पूर्वान्ह डेढ़ घण्टे गेट संख्या- 12A/2T तकनीकी खामी की वजह से लगा जाम लगा रहा , जिसके चलते रेलवे फाटक के दोनों तरफ दो किमी जाम लगा रहा। वही राहगीरों को आवागमन मे घोर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In