तमंचे की नोक पर सेल्समैन से मोबाइल और नगदी छीना

0
51

ब्लॉक अखंड नगर/सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर विकास खंड के क्षेत्र रायपुर गांव का निवासी है। सौरभ गौतम रोज की तरह मेडिकल स्टोर से अपने घर के लिए निकला वह कनकपुर ग्राम सभा के पास पहुंचा था की कुछ अज्ञात लोग उसकी बाइक रुका लिए और तमंचे की नोक पर उस को डराने धमकाने लगे ।और उससे कहे जो भी तुम्हारे पास है सब दे दो सौरभ गौतम अपने जान को बचाते हुए पंद्रह सौ नगद और एक मोबाइल जो कि उसके पास था चोर वह छीन कर फरार हो गए इस तरह की वारदात आए दिन उस क्षेत्र में घटित होती रहती हैं फिर भी शासन प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहा है । आखिर मे सबसे बड़ा सवाल यह है की इस तरीके की वारदात को कब रोका जाएगा और आम जनता को सुरक्षा मुहैया होगी

के मास न्यूज वीरेंद्र कुमार अग्निहोत्री अखंड नगर सुल्तानपुर

In