पवाई / आजमगढ़
आजमगढ़ जिला के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम कोहड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की गई जान
आपको बताते चलें कि एक व्यक्ति जिसका नाम अजय कुमार है अपने बेटे को लेकर के मुंबई में रोजी रोटी के चक्कर में रहा करते थे बेटे का नाम दीपक बताया गया जो किसी निजी फैक्ट्री में कार्यरत था रोज सुबह ड्यूटी समय से जाया करता था विगत 23 3 2023 को जब ड्यूटी से अपने रूम के लिए वापस आ रहा था तो रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए पकड़ने के लिए रास्ता पार कर ही रहा था कि उसी बीच अचानक बस से धक्का लग गया जिसके कारण दीपक चलती हुई ट्रेन में टकरा गया तुरंत दीपक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गिरा दीपक के गिरने की वजह से उसके सिर में गहरी चोट आ गई गहरी चोट आने की वजह से दीपक उसी स्टेशन पर अपने प्राण को त्याग दिया किसी प्रकार उसके पापा को सूचना मिली कि बेटा ट्रेन के चपेट में आकर के घायल हो गया है उसी वक्त आनन-फानन में अपनी ड्यूटी को छोड़ कर के अपने बेटे की तरफ भागे और मौके पर मृत पाया जिसके बाद वह हक्का बक्का रह गये उसके बाद अजय मुंबई में ही अपने साथियों की सहायता से अपने बेटे दीपक का अंतिम संस्कार किये जिससे ग्राम सभा में शोक की लहर दौड़ रही है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट