फरिहा/मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस बूथ से 500 मीटर दूर सरायमीर रोड पर विक्की पुत्र त्रिभुवन ग्राम फरिहा अपनी मोबाइल रिचार्ज करवा कर घर से फरिहा की तरफ आ रहा था की दो व्यक्ति सुपर बाइक नंबर यूपी 50, 1759,से सवार होकर आए और पीछे से ओप्पो की मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 12000 रूपये ,मोबाइल नंबर 9560448532 और मोबाइल कवर में ₹2000 रखा हुआ था साथ उसे भी ले गए विक्की कुमार ने शोर मचाते हुए दौड़ाना शुरू किया लेकिन वह लोग फरिहा चौक की तरफ भाग निकले, इसकी सूचना फरिहा पुलिस चौकी इंचार्ज को दी गई पुलिस चौकी इंचार्ज मामला को संज्ञान में लेकर तुरंत जांच में जुटे और विक्की द्वारा निजामाबाद थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है
फरिहा पुलिस बूथ से मात्र 500 मीटर दूर दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर सवार, मोबाइल व 2000 रुपए छीन कर फरार
In