अयोध्या। तहसील सोहावल ग्राम ढेमुआ रामपुर कछार की सुरक्षा हेतु ढेमुवा पुल से ढेमुवा श्मशान घाट के मध्य कटान निरोधक हेतु लगभग करोड़ों की कीमत से बन रही परियोजना का मुख्य सचिव जल एवं संसाधन अनिल गर्ग ने रविवार को निरीक्षण किया। यह परियोजना 630.53 लाख की है।
रौनाही पंप कैनाल से ढेमुवा पुल के मध्य 9 डैम्पनर तथा पुल से शमशान तक 4 डैम्पनर तथा 100 मीटर स्टेप बोल्डर पिचिंग का कार्य अप्रैल 2022 से शुरू होकर जुलाई 2022 में 90 दिन में पूरा होना था।लेकिन सिंचाई अधिकारियों के मुताबिक नदी में जलस्तर बढ़ जाने की वजह से कार्य समय पर पूरा ना हो सका। रौनाही पंप कैनाल से पुल तक मात्र एक डैम्पनर तैयार है तो वहीं पुल से शमशान तक 100 मीटर की सापेक्ष 93 मीटर स्टेप बोल्डर पिचिंग का कार्य तथा चार डैम्पनर में से किसी का भी कार्य पूरा नहीं हुआ है। कछार पर बसे गुड्डू दयाराम शांति देवी तथा प्रभा का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा सुरक्षा का कार्य पूरा नहीं किया गया है सरयू का जलस्तर उफान पर है। कछार पर रहने से डर लग रहा है। इन सब ने परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है
रिपोर्ट संतोष राव