शाहगंज(जौनपुर)
श्री रामलीला समिति के लीला प्रमुख रहे राजेंद्र प्रसाद गुप्ता संगत नगर का सोमवार प्रातः निधन हो गया। ऐतिहासिक रामलीला में श्री राम, लक्ष्मण, सीता के स्वरूपों के सुंदर सज्जा श्रृंगार एवं श्रीराम रथ पुष्पक विमान निर्माण में अप्रतिम योगदान अविस्मरणीय रहेगा। निर्माणाधीन संगत जी मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी के निधन से नगर में शोक व्याप्त है।
वहीं नगर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल के चाचा पन्नालाल जायसवाल की रविवार सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। बीबीगंज चौकी अन्तर्गत कुड़ियारी गांव निवासी पन्नालाल जायसवाल काफी समय से बीमार चल रहे थे। रविवार सुबह अचानक सीने में दर्द हुआ। जिसकी वजह से उनकी हृदय गति रुक गई। जिससे उनके पैतृक गांव कुड़ियारी में उनका निधन हो गया। उनका दाह संस्कार सोमवार को खुटहन स्थित पिलकिछा घाट पर किया गया। निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा है।