किछौछा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह का मेला राजकीय मेला घोषित होने के काफी करीब पहुंच गया है। विधान परिषद में इसके लिए पहल हुई है। राजकीय मेला के लिए हुई पहल पर विधान परिषद ने प्रदेश शासन को जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
एमएलसी हीरालाल यादव और राम अवध यादव (देवरिया) ने बीते 23 फरवरी को विधान परिषद में नियम 110 के तहत किछौछा दरगाह के मेला को राजकीय मेला घोषित करने के लिए अपनी बात रखी थी, जिसके क्रम में विधान परिषद के विशेष सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद के नेता सदन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग उप्र शासन व प्रमुख सचिव संसदीय कार्य उप्र शासन के समक्ष सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए औपचारिक रूप से पत्र भेजा है। इस संबंध में शासन ने अंबेडकरनगर जिला प्रशासन से संस्तुति समेत आख्या मांगा है। उधर, किछौछा नगर पंचायत के ईओ मनोज सिंह ने बताया कि स्वयं उनके और उपजिलाधिकारी टांडा के संयुक्त हस्ताक्षर से चार बिंदुओं वाली संस्तुति समेत आख्या जिलाधिकारी को भेज दी गई है। अब जिला प्रशासन के माध्यम से संस्तुति समेत आख्या शासन के पास भेजी जाएगी। सभी जरूरी औपचारिकता के पूर्ण होने के बाद पुन: यह मामला विधान परिषद के पटल पर रखा जाएगा।