सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर ने जनता से सावधान पद यात्रा को सफल बनाने के लिए किया अपील

0
88

मनिहारी(गाजीपुर)/गाजीपुर जिले में सुभासपा द्वारा सावधान पद यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर ने जनता से सावधान पद यात्रा को सफल बनाने के लिए अपील किया। आपको बताते चलें कि यह सावधान पदयात्रा दिनांक 19-10-2022 को रसड़ा से सुभासपा के केंद्रीय कार्यालय से चलकर कासिमाबाद, इंदौर, तेजपुरा, महेगा, जंगीपुर, हंसराजपुर, शादियाबाद, सादात होते हुए कटया पहुंचेंगी। इस सावधान पदयात्रा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और जखनियां विधानसभा के विधायक बेदी राम, विधायक प्रतिनिधि गुड्डू राजभर के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। दिनांक 20-10-2022 को दूसरे दिन भी यह सावधान पद यात्रा रसड़ा कार्यालय से चलकर प्रधानपुर, हरदासपुर, नहर से होते हुए जट्टारी चट्टी, वरेसर, जहुराबाद, माटा होते हुए भदेसर तक जायेगी जहां पर इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

शशिकांत राजभर,
पत्रकार मनिहारी ब्लॉक

In