हाईस्कूल के दलित छात्र पर राड और हाकी से आत्मघाती हमला

0
87

मऊ जिले के थाना हलधरपुर क्षेत्र के अंतर्गत सुखनंदन इंटर कॉलेज, मठ मोहम्मदपुर से एक दलित छात्र हाईस्कूल का पेपर दे कर के अपने घर की तरफ लौट रहा था मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लगभग 11:00 बजे कुछ दबंगों ने चोरपा कला बाजार में घात लगा कर के बैठे हुए थे  l जैसे छात्र चोरपा कला बाजार में पहुंचा कुछ दबंगों ने उसको फिल्मी अंदाज में तमंचा लहराते हुए, दलित छात्र सूरज कुमार पुत्र तेज बहादुर  राम व अंकुश कुमार पुत्र विजयी  राम , पिन्डोहरी ( भालू पुर) निवासी कुछ दबंगों ने नकाबपोश युवकों के साथ मिलकर के दलित छात्र सूरज कुमार व अंकित कुमार को हाकी और डंडों से जमकर मारपीट की मारपीट करने वाले सभी युवको

की पहचान वहा के निवासियो द्वारा ग्राम मखना निवासी लालू सिंह पुत्र बृजभान सिंह मुलायम सिंह पुत्र बृजभान सिंह पास के गांव के निवासी बताया गया l सूचना के अनुसार हाईस्कूल के दलित छात्र को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल सकी हैl

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In