मानसून/ बरसाती छीटों से तापमान घटा , सड़क पर फिसलन बढ़ी

0
64

उत्तर प्रदेश -दिसंबर का महीना और अब ठंड बढ़ना तय है। कई दिनों से यूपी में लगातर बादल आसमान में छाए थे। आज मानसून ने पैर पसारे और सड़कों पर फिसलन बढ़ गई। सड़कों पर चलती गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई।
कई जगह कुछ तेज बारिश हुई लेकिन कुछ जगह केवल छीटें ही पड़े। छीटें पड़ने से सड़कों पर अत्यधिक फिसलन बढ़ गई । सुबह से होती हल्की हल्की बारिश ने स्कूली बच्चों के बैग को घर पर ही रखने पर पर मजबूर कर दिया। अधिकांशतः बच्चे स्कूल नही जा पाए। बरसात की वजह से ठंड भी बढ़ गई। चूंकि हल्की हो रही बरसात के साथ कहीं कहीं हवा भी चली। रबी की बुआई हो रही है, कुछ किसानो ने बुआई कर दी है तो कुछ किसान अभी भी खेत में नई ओट आने का इंतजार कर रहे थे। अब सिंचाई किए गए खेतों को जुताई योग्य होने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगेगा। हालांकि लगभग 12 बजे के आसपास बादलों को काटता सूर्य निकल आया और फिर तापमान में वृद्धि हुई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + five =