पवई/अधिवक्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों का किया पर्दाफ़ास

0
59

पवई/आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा खानजहापुर मे मनोज कुमार यादव
उर्फ मिठाई लाल यादव व प्रदीप कुमार यादव पुत्र परमात्मा यादव खानजहांपुर के जो कि अनुसूचित जाति के लोगो लगभग 1975 में अवादित ग्राम समाज की जमीन को प्रशासन द्वारा कब्जा करवाया गया था लेकिन वही पर मनोज कुमार जो पेसे से दीवानी में अधिवक्ता ग्राम खंजाहांपुर का निवासी है के द्वारा जो गरीबों की जमीन कब्जा किया गया है वहीं पर इनका कहना है कि मेरे ऊपर जनता का आरोप लगाया गया हुआ बिल्कुल गलत है मेरे पास दीवानी का स्टे कागज है जिस पर मैंने उस उच्च न्यायालय का आदेश दिए की उपरोक्त सभी जमीनों पर अमलदरामद का कार्य विलंब 15 दिन के पूर्ण किया गया था तथा अनुपालन अभिलेख की प्रमाणित प्रति परासर पुत्र प्रहलाद ग्राम व पोस्ट खानजहापुर को भी उपलब्ध करा दी जाए उपरोक्तनुसार मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका स0 बी0 267/ 2019 पराशर बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य से पारित आदेश दिनांक 13/02/2019 को अनुपालन में पराशर पुत्र प्रह्लाद निवासी ग्राम खानजहापुर रखना माहुल तहसील फूलपुर जिला आजमगढ़ द्वारा प्रेषित प्रत्यावेदन दिनांक 10/10/2018 को निस्तारण किया गया है
पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In