ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छूटा धागा

0
103

 

कादीपुर (सुल्तानपुर )

कादीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुवारीपुर की होना देवी का कहना है कि विमला हॉस्पिटल में उनका कहना है कि लगभग तीन माह पूर्व ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ और ऑपरेशन बार बार पक जाता है और आवाज आता है

हीना देवी का आरोप है कि आज 3 महीना पहले विमला हॉस्पिटल लड़की पैदा हुई थी उसी दौरान टांका लगाते समय हिना के पेट में लगभग 5 से०मी० का धागा रह गया था ।
इसे या तो लापरवाही कहे या होशियारी या तो मरीज से पैसा चूसने का तरीका
हम आपको बता दें 3 महीना पहले हिना ने विमला हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया था जिसके दौरान बच्चे पैदा हुए थी ।
तीन माह से लगातार इलाज होने के बावजूद भी महिला दर्द से कराहती जब हिना ने डॉक्टर से बातचीत किया और पूछा कि तीन माह से लगातार इलाज के बाद भी घाव ठीक क्यों नहीं हो रहा तो डॉक्टर ने अपना गलती छुपाते हुए हिना को ही डांटने लगा तुम लापरवाही करती हो जब हिना ने पुनः ऑपरेशन में से धागा
निकलने की डॉक्टर से बातचीत की तो डॉक्टर बोला उसमें धागा रहता है आज भी हिना आपने आप्रेशन के घाव को लेकर के परेशान है।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In