चंदवक थाना के अंतर्गत ग्राम माहुली रत्नूपुर बाजार में इंद्रजीत यादव पुत्र रामधनी यादव ग्राम महोली व संजय यादव उर्फ राघजू पुत्र सूबेदार यादव ग्राम उम्ररवार से पूर्व पैसे की लेनदेन को लेकर कई दिनों से अनबन चल रही थी शाम लगभग 7:20 बजे जब इंद्रजीत डिंपल किराना स्टोर पर गाड़ी भाड़ा देने पहुंचा तो एक संजय यादव अपने दो साथियों के साथ आज धमका और एक पिस्टल से फायर कर दिया इंद्रजीत यादव बाल-बाल बचे गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब तक पहुंचे तब तक संजय यादव अपने साथियों के साथ फरार हो गया जिसकी सूचना चंदवक थाने को साथ को दी गई मौके पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है बाजार में एक डर का माहौल बना हुआ है
पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता चंदवक जौनपुर
In