अखंड नगर/ कादीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में आजादी के बाद पहली बार लगता है। की चकबंदी होने के आसार दिखाई दे रहे है। चकबंदी एक बार ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर में शुरुआत हुआ था। लेकिन कुछ धांधली और कुछ कागज़ी कार्य वाही में गड़बड़ी हुई थी जिसके चलते चकबंदी माननीय हाईकोर्ट लखनऊ द्वारा स्टे(स्थगित) किया गया था। आपको बता दें कि मा.सुधीर गर्ग अपर मुख्य सचिव द्वारा आदेशित प्रथम चक्र की चकबंदी का आदेश जारी किया गया है। कादीपुर तहसील क्षेत्र में सिर्फ एक ही गांव मीरपुर प्रतापपुर है जो चकबंदी में लगा हुआ है अब देखना यह है कि इतने दिन की रुकी हुई चकबंदी होती है या कागजी कोरम ही पूरा होता है।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In