चोरों का हौसला बुलंद यूपी के मंत्री के कार को चराया,राजस्थान में हुई बरामद

0
171

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के पशुधन एवं मत्स्य विकास मंत्री (UP Minister )  चौधरी लक्ष्मी नारायण (Chaudhary Lakshmi Narayan) की इनोवा क्रेस्टा कार बुधवार की रात उनके भांजे के घर के बाहर से चोरी हो गई थी,  जिसे पुलिस ने पड़ोसी राज्य राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur)से बरामद कर लिया है पुलिस अधीक्षक सदर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की इनोवा क्रेस्टा कार बुधवार की रात उनके भांजे मनोज फौजदार के घर के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी, लेकिन सुबह उठने पर कार वहां से गायब थी.मंत्री ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने अंतत: कार में लगे जीपीएस की मदद से उसे खोजा. पुलिस को यह कार राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लावारिस अवस्था में मिली.

In