ग्राम प्रधान नई सोच नया विचार के साथ गांव के विकास के लिए संकल्प विकास के लिए नई शुरुआत

0
518

जौनपुर शाहगंज/ब्लॉक खुटहन के अंतर्गत ग्राम सभा अहिरो परशुरामपुर के नवनिर्वाचित प्रधान प्यारेलाल गौतम ने जब गांव के विकास के लिए संकल्प और नए तरीके से गांव के कार्यों की शुरुआत शपथ ग्रहण के बाद विकास के लिए काम शुर कर गांव में नरेगा के अंतर्गत नाले और प्राथमिक विद्यालय में इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया गया प्रधान द्वारा किए गए कार्य हेतु गांव के लोग बहुत प्रधान जी को सराहनीय दिए और हमारे समस्त गण लोग प्रधान जी को बहुत उम्मीद और विश्वास के साथ इनको प्रधान पद पर चुनने का काम किए माननीय प्रधान प्यारेलाल गौतम सती राम राजभर मुंशीलाल राजभर बूथ अध्यक्ष बीएसपी राम अवध गौतम चमन लाल गौतम राम दरस उर्फ जौवाद सुंदर प्रजापति सुंदर प्रजापति सफाई कर्मी सभी ग्राम वासियों उपस्थित रहे

In