शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स हेतु उपकरण 15 दिन के अन्दर शत प्रतिशत करें सुनिश्चित

0
76

चंदौली- जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि निदेशक, समाज कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या सी0-51 दिनांक-07.04.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष-2022-23 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति नियमावली की व्यवस्थाओं के अनुसार प्रदेश में संचालित एवं छात्रवृत्ति हेतु मास्टर डाटा में सम्मिलित समस्त राजकीय, अनुदानित व मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत तथा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का ऑनलाईन आवेदन करने वाले छात्रों का आधार बेस उपस्थित प्रणाली (बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स) की व्यवस्था करायी जानी है। इस हेतु प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स हेतु उपकरण लगाया जाना है। प्रत्येक संस्थान स्तर पर छात्रों के पाठ्यक्रमवार अटेन्डेन्स को राज्य स्तर पर एन0आई0सी0 योजना भवन लखनऊ श्रीट्रान इण्डिया लि0 लखनऊ के स्तर से कार्यवाही की जानी है। अतः जनपद में संचालित दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्यों को सूचित किया जाता है कि छात्रों के बायोमेट्रिक अटेन्डेन्स हेतु उपकरण 15 दिन के अन्दर शिक्षण संस्थानों में लगाये जाने की कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

ब्यूरो रिपोर्ट -साजू थॉमस, चैंदौली,

In