एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर अंधेरे में गांव

0
11

कादीपुर/करौंदी कलां

सरस्वती विद्युत उपकेंद्र करौंदी कलां अमरेमऊ गांव में जला ट्रांसफॉर्म एक सप्ताह से गांव अंधेरे में क्षेत्रीय लोगों ने जेइ इफ्तेखार मोहम्मद आदिल खान कि लापरवाही का हवाला देते हुए कहा जेई के चलते गांव में नहीं लगा अभी तक दुसरा ट्रांसफार्मर लोगों में भारी आक्रोश, क्षेत्रीय लोगों का आरोप है। इफ्तेखार मोहम्मद आदिल खान की मंशा बनी हुई है ग्रामीणों को अंधेरे में रखने की अंधेरे रह रहे लोगों द्वारा उपखंड अधिकारी कादीपुर महेंद्र प्रताप सिंह को भी टेलीफोन द्वारा अवगत कराया गया है। इसके बावजूद विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

के मास न्यूज काडीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen + nineteen =