संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत युवा शक्ति मंच के पदाधिकारी ने लोगों को किया जागरूक

0
174

जौनपुर/चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवलासपुर में डोभी युवा शक्ति मंच के पदाधिकारी संयोजक बबलू पाल, अध्यक्ष समाजसेवी संदीप प्रजापति, सचिव दिनेश प्रजापति ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घरों के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भरने एवं कई गड्ढों में एकत्रित पानी में दवा छिड़काव करने का काम किया। संदीप प्रजापति ने कहा कि घरों के भीतर एवं आसपास पानी ना जमा होने दें, जमा पानी से मच्छर पनपने एवं बीमारियों के बढ़ने का खतरा बना रहता है, नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करना बताते हुए घर के छतों एवं आसपास पड़े टूटे-फूटे बर्तनों टायर हौदी इत्यादि में जमे पानी को निकालने हेतु सबसे निवेदन भी किया। अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा हेतु सभी को रोगों से बचाव हेतु इन सरल उपायों को अवश्य अपनाना चाहिए। उक्त मौके पर लालजी पाल, रविशंकर पाल, बहादुर पाल, राजीव प्रजापति, जितेंद्र राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
चन्दवक जौनपुर

In