जौनपुर- जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, अजय साहनी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 04 वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है-
1.थाना मुगराबादशाहपुर टीम द्वारा वारण्ट मु0 नं0-904/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना मुगराबागदशाहपुर जौनपुर से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त राजबहादुर पुत्र हरखु हरिजन निवासी गरियाँव थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर को घर के बाहर से गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त मा0 न्यायालय भेजा गया।
2.थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी पवारा सम्बन्धित मु0नं0 118/22 धारा 323/504 भा0द0वि0 को ग्राम पवारा से गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
3.थाना तेजी बाजार पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी बरईपार पुरानी बाजार थाना तेजी बाजार जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
4.थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-1440/19 धारा-138 NI Act का बिना जमानती वारंट के वारंटी रामवृक्ष पुत्र रखन्तीराम निवासी खजुरिया (महुवापार) थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को घर से गिरफ्तार किया गया। थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।