जौनपुर /प्राप्त समाचार के अनुसार 45 वर्षीय दुर्गावती देवी पत्नी श्रीकांत मौर्य ग्राम मडार थाना चंदवक, अपने घर से शौच के लिए जा रही थी, रेल पटरी को पार कर ही रही थी ,की
औडीहार से जौनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई ,,चंदवक थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया बताते चलें की प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण गांव से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर बना हुआ है जिसमें आज भी ताले लटक रहे हैं, गांव वालों का कहना है, कि जो भी शौचालय गांव में पास हुए हैं, वह शौचालय भी केवल कागजों पर दर्ज है गांव वालों ने गांव के बने शौचालयों की जांच कराने की मांग की है लोगों का कहना है अगर इस गरीब परिवार को भी शौचालय मिला होता तो आज इस महिला की मृत्यु नहीं हुई होती।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता चन्दवक जौनपुर