ग्राम पंचायत बोझ में कम्युनिस्ट पार्टी के नौगढ़ ब्लाक सचिव पतालु गौड़ व सभी सदस्यों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला बनाकर इंकलाब का नारा लगाते हुए जा रहे थे जलाने।
चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोझ से हैं वहां पर कम्युनिस्ट पार्टी के ब्लॉक सचिव पतालु गौड़ ने बताया कि किसान बिल का विरोध प्रदर्शन 6 माह से चला आ रहा है और अभी तक कुछ नहीं किया इसीलिए प्रधानमंत्री जी का पुतला बनाकर हम लोग पार्टी के हर एक वर्कर नौगढ़ से लेकर दिल्ली तक इसी तरह से पुतला बनाकर और इंकलाब का नारे लगाते हुए पार्टी के ब्लॉक सचिव पतालु गौड़ व पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष चंदौली के मुन्नी गौड़ ने हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला लेकर चल रहे थे तभी थाना प्रभारी नौगढ़ राम उजागर राम के आदेश के बाद महिला कांस्टेबल ने मुन्नी गौंड के हाथ से छीन ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पुतला और नवगढ़ थाना प्रभारी राम उजागिर राम ने पतालु गौड़ को वह पार्टी के हर एक लोगों को बताया गया कि जो कोई भी विज्ञापन देना हो वह दे सकता है या कोई शिकायत करना हो तो आप कर सकते हैं इस समय कोरोना काल में हर हाल में सावधानी बताइए वहां पर उपस्थित लोग थाना प्रभारी नौगढ़ रामउजागिरराम व चौकी प्रभारी बोझ नीरज सिंह व पुलिस बल के साथ तैनात उपस्थित रहे ।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल
