चंदौली
पत्र लिखकर जिला प्रशासन को किया सूचित
आखिर क्यों ग्राम प्रधान उतारू है राम शाला में पंचायत को में बनाने को अधिवक्ता के विरोध में लिख रहे हैं जिलाधिकारी को पत्र
एक ऐसा व्यक्ति जो किसी भी व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है एक ऐसा अधिवक्ता जो किसी भी व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए मौके पर जाकर के संघर्ष करता हूं एक ऐसा व्यक्ति जो अपने जीवन को न्याय के लिए दाव पर लगा देता हूं एक ऐसा व्यक्ति जिसके अंदर गरीबों तथा अपने धर्म की रक्षा के लिए और हिंदू धर्म की आस्था रखने वाले व्यक्ति के लिए किसी से भी टकराने का माद्दा हो आज जब मारूफपुर श्री राम साला मंदिर में ग्राम पंचायत भवन और हिंदुओं की आस्था का प्रतीक और उसके अंदर जब पंचायत भवन बनवाने की चर्चा उठी हो बिना जाने सुने उस व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के इस कृत्य का विरोध किया ऐसी परिस्थिति में उस अधिवक्ता और युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट के खिलाफ जिलाधिकारी को आंदोलन करने की चिट्ठी लिखकर के ग्राम प्रधान ने यह मंशा तो जाहिर कर दी है कि वह हिंदू धर्म को कमजोर करने के लिए पूरी साजिश कर रहे हैं जब युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट मारूफपुर में पहुंचकर जनमत करवाते हैं और यह हिंदू आस्था का प्रतीक है तो मामला और गर्म होता है वही ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी सकलडीहा को पत्र लिखकर के इस बाबत जानकारी दी है कि शैलेंद्र पांडे एडवोकेट का विरोध उनके घर पर चलकर किया जाएगा आखिर शैलेंद्र पांडे एडवोकेट का विरोध करके ग्राम प्रधान को क्या मिलने वाला है लेकिन इस्लामिक ताकतों को मजबूत करने के लिए और आस्था हिंदू के प्रति राम साला मंदिर में न्याय पंचायत भवन बना करके वोट बैंक की राजनीति करने वाले ऐसे प्रतिनिधियों के बारे में क्या कहा जाए जो कि एक लोकतांत्रिक बयान देने पर जिला प्रशासन को इस बाबत चिट्ठी लिख रहा है कि अधिवक्ता के घर के सामने अनशन किया जाएगा आखिर यह लोकतंत्र का कौन सा चेहरा है और वह शक्स जो रायपुर बभनियाव में एक हिंदू ब्राह्मण परिवार को 72 घंटे के अंदर न्याय तक पहुंचाता है और वही हरिहरपुर ताजपुर के रामाश्रय पाठक की लड़ाई को जिसने भी मजबूत किया हो और पिछले 15 दिन से हिंदू धर्म की लड़ाई लड़ रहे शैलेंद्र पांडे एडवोकेट के विरोध में आखिर ऐसी ताकतें क्यों उतर रही हैं इसका जवाब तो आने वाला वक्त ही देगा
संवाददाता-रविंद्र यादव
चंदौली जिले के तहसील सकलडीहा ब्लाक चहानिया ग्राम सभा नदेसर में हिंदू धर्म बचाने के विरोध में नदेसर ग्राम प्रधान देंगे अधिवक्ता के घर धरना
In
