फरीदाबाद :- एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि डबवाली तहसील परिसर की दुकानों, कैंटीन व साइकिल स्टैंड आदि के वर्ष 2021-22 के लिए ठेेके की नीलामी 26 मार्च को प्रात: 10 बजे उप मंडल डबवाली के कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में कोई भी इच्छुक बोलीदाता भाग ले सकता है। नीलामी की शर्ते मौके पर ही बता दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति शर्तों को देखना चाहता है तो वह किसी भी कार्य दिवस में नाजर के पास कमरा नम्बर 6 में संपर्क कर सकता है।
उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए बोलीदाता को प्रति दुकान 10000 रुपये बतौर सिक्योरिटी 25 मार्च को सायं 5 बजे तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों की नीलामी की जानी है, उनमें दो कैंटीन चाय, दो फोटोस्टेट दुकान, एक फ्रूट जूस दुकान व साइकिल स्टैंड शामिल हैं।
In
