जखनियां/ गाजीपुर, जखनियां ब्लाक अंतर्गत जखनियां मार्केट में शिव मंदिर पर पॉपुलर हॉस्पिटल वाराणसी के द्वारा एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कैंप के दो डॉक्टर द्वारा मरीजों का निशुल्क जांच इलाज किया गया जिसमें क्षेत्र के काफी लोग अपना जांच करवाए। हॉस्पिटल के PRO से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम क्षेत्र में जाकर के लोगों को छोटी छोटी बीमारियों के विषय में बताते हैं और मुफ्त में जांच करवाने के लिए अपने शिविर में बुलाते हैं। जिससे की छोटी छोटी बीमारियों से लोग बच सकें और अपना इलाज करवा सकें स्वस्थ रहें।
In
