एसबीएस जूनियर हाई स्कूल टगहा का पूरा में सरस्वती मां की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया गया

0
0

Prayagraj/करछना क्षेत्र में चल रहे एस.बी.एस.जूनियर हाईस्कूल विद्यालय टंगहा के पूरा में बसंत पंचमी के पर्व पर बी.कें सिंह आचार्य ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हुए बच्चों के साथ पूजा पाठ किया गया ।आचार्य जी ने मीडिया के माध्यम से बताया कि हमारे स्कूल में के.जी.से लेकर हाईस्कूल तक के बच्चे रह कर पठन पाठन करते हैं। यहां पर इस समय 3 राज्यों से छोटे बड़े बच्चों को पढ़ाया जाता है। और बच्चों को रहने और खानपान की ब्यवस्था आचार्य जी के द्वारा किया जाता है।आचार्य जी के पास सभी बच्चे 24 घंटे उनके पास रहते है।और आचार्य जी बच्चों को सुबह से लेकर रात्रि तक अपनी देखरेख में रखते है।अगर बच्चों को दवाओं का और पहनने के कपडों आदि की सारी ब्यवस्था करते है।यह त्याग आचार्य जी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के लिये दिन रात मेहनत करते है।और उनको अच्छी शिक्षा के बारे में जागरूक करते है।और आचार्य जी पूजा पाठ के पश्चात मिष्ठान का वितरण भी किया गया और सरस्वती वंदना का संगीत भी सब बच्चों ने मिलकर गाया और बच्चों में बड़ा उत्साह दिखा।

प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें