लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की ग्यारह फिट ऊंची मूर्ति का अनावरण

0
0

प्रयागराज :- बारा तहसील अन्तर्गत चितौरी ग्राम सभा मे ग्यारह फिट ऊंची मूर्ति का अनावरण राम दुलार पटेल पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश ,के कर कमलो द्वारा किया गया पूर्व मंत्री ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे आज उनके जन्म दिवस पर हम सब मिलकर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प ले, वही विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बारा रामसेवक पटेल ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर मूर्ति का अनावरण करा कर छेत्र मे काबिले तारीफ का काम घनश्याम कोटार ने किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है, तथा घनश्याम कोटार पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसरा ने कहा मेरा बहुत दिनो बाद आज सपना पूरा हुआ जो सपना मैने बहुत दिनो पहले देरवा था सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि आज हम उनकी 11 फिट ऊंची मूर्ति का अनावरण कर दे रहे हैं यही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदुलार पटेल (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बारा रामसेवक पटेल व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी संदीप पटेल थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम कोटार पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसरा,पंडित चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी (निदेशक गंगा धाम गौशाला )दिनेश पटेल सपा नेता, युवा नेता सुशील यादव (कोतवाल) चितौरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह पटेल, प्रधान चितौरी गीता देवी, पहलवान पटेल, कामता पटेल, श्याम बाबू पटेल, जीवन भाई पटेल, प्रभाकर पाल, अमितेश पटेल (गुड्डू) सतीष केशरवानी, आशीष केशरवानी (सिप्पू) पिन्टू श्रीवास्तव ,आनन्द जायसवाल, राजेश सोनकर, अवनीष सोनकर, आशीष सोनकर, राकेश पटेल, इत्यादि लोग मौजूद थे ।सरदार बल्लभ भाई पटेल की ग्यारह फिट ऊंची मूर्ति लगवाने के लिए क्षेत्र की जनता घनश्याम कोटार (पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि) जसरा की काफी प्रशंसा कर रही है क्षेत्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगवाने से क्षेत्र की जनता घनश्याम कोटार को बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है पूर्व मंत्री रामदुलार पटेल ,पूर्व विधायक बारा ,रामसेवक पटेल, ने भी घनश्याम कोटार की काफी प्रशंसा की इससे क्षेत्र में एक अच्छा संदेश जाएगा कार्यक्रम के संयोजक घनश्याम कोटार पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसरा तथा सभा का संचालन दिनेश पटेल सपा नेता ने किया पूर्व ब्लाक प्रमुख जसरा राधा देवी कोटार ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

*प्रयागराज जिले से
महावीर सिंह की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें