प्रयागराज:- के घूरपुर थाना क्षेत्र के उभारी गांव के कटरा में महिला ने फांसी लगा ली और मौके पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया मौके पर घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस जांच में जुटी मृतक चांदनी निशा उम्र 30 वर्ष पत्नी फिरदौस कटरा गाँव में रहते थे आये दिन सास बहू में हमेशा विवाद होता रहता था झगड़े से तंग आकर फांसी लगा लिया!फिलहाल फांसी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतिका ने फांसी लगाने से पहले अपने सीने और हाथ पर कुछ लिखा था घूरपुर थाना व करमा चौकी समेत पुलिस ने महिला के पति सहित अन्य ससुराल वालो को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गये है! मृतका के पास से एक लिखा हुआ नोट मिला है जिसमें उसने अपने ससुराल के सास व पति समेत कई लोगों पर प्रताड़ित व मारने पीटने का आरोप भी लगाया है वह परिवारिक कलह आदि से तंग होकर आत्महत्या कर ली जबकि मृतका के दो बच्चे है बड़ी बेटी है जिसका नाम सुमैरा और बेटे का नाम फहद है उसका माइका करमा बताया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
प्रयागराज महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
