केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मण्डल कमेटी के द्वारा लगातार गांव में घर घर जा कर खद्म सामाग्री वितरण किया जा रहा है

0
0

प्रयागराज:देश में कोरोना महामारी से काफ़ी ग़रीब और मज़दूर लोग परेशानियों का सामना कर रहे है जिसे देखते हुए  केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मण्डल कमेटी के द्वारा लगातार लोगों के  गांव में घर घर जा कर खद्म सामाग्री वितरण किया जा रहा है ,कौंधियारा थाना के भमोखर,भनौरी ,घटवा, कपूर का पूरा, पूरा घिसन ,तरौली  जिसमे केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन  के पदाधिकारी ईर्ष्या कपूर मंडल अध्यक्ष प्रयागराज मंडल जिलाध्यक्ष अबरार अहमद जिला मीडिया प्रभारी महावीर सिंह जी जिला अध्यक्ष नेहा सिंह जी जिला महासचिव गुरु प्रसाद जी और ज्ञानेश्वर प्रसाद जी मौजूद रहे एवं सहयोग दिए। और केमास संगठन अपील करता है की हमें कोरोना को हराना है तो घर पर ही रहना है। आप घर पर रहे केमास पदाधिकारी आप के लिए आयेंगे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें