प्रयागराज/करछना खड़ी बाइक में चार पहिया वाहन का टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की हुई मौके पर मौत

0
0

घटना जनपद प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के राम दास इंटर कॉलेज केशवपुर करछना के सामने चार पहिया वाहन ने खड़ी बाइक में मारी जोरदार टक्कर वही टक्कर लगने से बाइक सवार युवक जागीरा गड्ढे में और मौके पर ही उसकी मौत वहीं आसपास के लोगों के द्वारा युवक की पहचान हुई तो युवक का नाम दीपक पटेल पुत्र फूल चंद पटेल निवासी पनवरिया करछना प्रयागराज बताया जा रहा है तो वहीं लोगों के द्वारा करछना से गौहनिया जाने वाली मार्ग को चक्का जाम कर दिया गया और अपनी मांगों को लेकर परिजनों के द्वारा अड़े रहे एसडीएम करछना और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर गार्जियन को वहां पर आश्वासन देकर पीएम के लिए लास को भेजा गया पीएम होने के बाद लाश पहुंची पनवरिया गांव में गांव में छाया सन्नाटा लाश को अंतिम संस्कार के लिए मनिया घाट में किया गया. प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें