मेजा में हुयी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा दोस्तों ने की थी हत्या

0
0

प्रयागराज/ मेजा:- थाना क्षेत्र कोहड़ार सिलौन्धी नि.श्रीकान्त की हुयी हत्या घटना का खुलास करते हुए थाना मेजा व एसओजी की पुलिस द्वारा संलिप्त दो आरोपी को पकड़कर कब्जे से हत्या लूट के सामान भी बरामद किए गए। SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर SP यमुनापार चक्रेश मिश्र द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करने हेतु दिए गए सख्त निर्देश पर SP क्राइम ए.मिश्र व सीओ भीम सिंह गौतम के पर्वेक्षण में मेजा कोतवाल सुनील कुमार वाजपेयी,को.चौ. प्र.संजीव कुमार चौबे व एसओजी यमुनापार प्रभारी वृन्दवान राय की संयुक्त पुलिस ने मिलकर कोहड़ार क्षेत्र में मिनी बैंक की दुकान चलाने वाले श्रीकान्त की हत्या के आरोपी सोनू खान पुत्र आबिद दूसरा रियाज पुत्र एजाज कोहड़ार मेजा को कल पाँच बजे गिरफ्तार किया है।कड़ाई से पूछ ताछ पर सोनु और शिवाज ने जुर्म कबूल करते हुए बताया की श्रीकान्त हमारा दोस्त था हम साथ में खाते पीते थे उसके पास हमेशा पैसा रहता था उसे सुनशान जगह पे ले गए जहाँ दारू पिलाने के बाद बोतल से गला काटकर हत्या कर फरार हो गए।

प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें