लाकडाउन पार्ट 3:केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मंण्डल कमेटी के द्वारा कोविड-19 लगातार असहाय,मज़दूर और ग़रीबों के लिए राशन वितरण

0
0

लाकडाउन पार्ट 3:केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मंण्डल के द्वारा कोविड 19 लांकडाउन में लगातार असहाय,मज़दूर और ग़रीबों के लिए राशन वितरण कर रहे हैं और लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है घर में रहें बिना जरुरी काम के बाहर न निकलें लाकडाउन का पालन करें, केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मंडल द्वारा प्रयागराज जिले में तहसील मेजा थाना मण्डा के अंतर्गत अंधी ग्राम सभा के गांव लक्षन चौकठा,गरेथा,गांव के वनवासी बस्ती मे राशन का वितरण केन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन प्रयागराज मंडल के पदाधिकारियों के सहयोग से कीया गया जिसमें उपस्थित रहे,मंण्डल अध्यक्ष ईर्ष्या कपूर, जिलाध्यक्ष अबरार अहमद,जिला अध्यक्ष नेहा सिंह, मंण्डल सचिव सुरज प्रकाश, जिला सचिव अनिल शर्मा,रामसेवक,एवं संतोष कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।
घर मे रहें स्वस्थ रहें लाकडान का पालन करें

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें