प्रयागराज :- समाजवादी पार्टी पिछड़े समाज को मुख्यधारा मे लाने को कटिबद्ध है यही वजहा है की पिछड़े समाज के उत्साह को देखते हुए महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के अनूमोदन के बाद पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए पचपन सदस्यों की भारी भरकम कमेटी की घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी की २०२२ मे सरकार बनाने को अपने समाज के लोगों को पत्र सौंपने के साथ फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया।महानगर चौक कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे पचपन सदस्यों की कमेटी की घोषणा की गई।बड़ो का साथ यूवाओं का हाँथ के उद्देशय को सार्थक बनाते हुए चकदोंदी के वरिष्ठ नेता डॉ०एम ए सिद्दीकी,दिपक पटेल,चन्द्रजीत कुशवाहा,नितिन यादव,दिनेश प्रजापति को उपाध्यक्ष बनाया गया।अजय यादव को महासचिव तो श्रीमती मंजू शर्मा को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई।महानगर सचिव के पद पर श्री महेन्द्र कुमार पाल,सुनील यादव,राम विलास निषाद,मो०इमरान,विनोद चन्द्र शर्मा,नितिन राजपाल,राजमणी यादव,डॉ अरशद परागी,संजय यादव,जावेद अहमद,सुभाष यादव,विक्रम राठौर,नीरज सोनी,निखिल यादव,अजय कुमार यादव एडवोकेट,शशांक यादव,किशन जी,आकाश गुप्ता (पम्मी),अंकित यादव,संजीव यादव,मो०आबिद को नियुक्ति पत्र देकर महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई।अमित प्रजापति,विनय वर्मा,शरद सिंह पटेल,जमुना प्रसाद पाल,विनय कुमार यादव,शहज़ाद आलम,राजू प्रजापति,करन शर्मा,टीपू सुलतान को महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ का कार्यकारीणी सदस्य मनोनीत किया गया।
शहर उत्तरी,दक्षिणी,पश्चिमी विधान सभा अध्यक्षों के साथ संक्षिप्त कमेटी की भी हुई घोषणा
विशाल निषाद को शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष,सुधीर निषाद उपाध्यक्ष,शीलू सेन कोषाध्यक्ष तो विवेक कुमार को सचिव बनाया गया।शिव ओम सिंह को शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष दिलीप पाल व प्रदीप विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव को महासचिव बनाया गया।कुँवर जी निषाद को शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष के साथ राजीव प्रजापति,अशरफ सिद्दीक़ी,अनिल पटेल को उपाध्यक्ष अज़हर उद्दीन सिद्दीक़ी,सद्दाम अन्सारी व अंकुर जायसवाल को सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई।
सभी नवनियुक्त पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर के पदाधिकारीयों को वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मे फूल माला पहना कर नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी गई।उक्त अवसर पर सै०इफ्तेखार हुसैन,पप्पू लाल निषाद,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,मो०शारिक़,वज़ीर खान,जी एस यादव,सै०मो०अस्करी,राकेश वर्मा,महेश निषाद,आसिफ अन्सारी,आसिफ हुसैन,सुनीता कैथवास,सुनील कुमार कुशवाहा,अब्दुल्ला तेहामी,सै०मो०हामिद,मो०सऊद मो०हसीब,शानू हाशमी,ताहिर उमर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट। मुकेश चंद्र
