घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा कस्बे के पास स्थित जोहरा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत होने से परिजनों के द्वारा किया गया हंगामा। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्काजाम मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स। परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतका उमा देवी पत्नी राम धीरज निवासी घुर्मी थाना बारा क्षेत्र की रहने वाली थी। जिनको परिजनों के द्वारा प्रसव पीड़ा के दौरान जोहरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन से बच्चा पैदा होने की बात बताई। जिस पर परिजन सहमत हुए और चिकित्सकों के द्वारा बताया गया कि प्रसूता महिला में खून की कमी है जिस पर परिजनों ने ब्लड बैंक से खून लाने की बात कही पर चिकित्सकों के द्वारा अस्पताल में ही ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही गई। जिससे परिजनों के द्वारा पैसा भी जमा कराया गया लेकिन जहां उमा देवी का ऑपरेशन किया गया नवजात शिशु को तो चिकित्सकों के द्वारा बचा लिया गया लेकिन उमा देवी की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया। जहां मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी घूरपुर के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर चक्का जाम खुलवाया गया। वही परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्का जाम मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स
In