विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गतव्याप्त भ्रष्टाचार की खात्मा चाहते हैं ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव

0
281

प्रयागराज/विकासखंड प्रतापपुर में भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ काफी नीचेतक बना लिया है सभी 16 ग्राम पंचायत अधिकारी.सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री राजबहादुर.अवर अभियंता श्री हौसला प्रसाद मिश्राके विरुद्धब्लाक प्रमुख प्रतापपुर ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी.माननीय जिलाधिकारी प्रयागराज.माननीय प्रमुख सचिव पंचायत राज.माननीय मुख्य सचिव.माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकरआवश्यक कार्रवाई की मांग की है.सोमवार को विकासखंड प्रतापपुर मुख्यालयके सभागार कक्ष में.क्षेत्र पंचायत सदस्यों.ग्राम प्रधानों.भारतीय जनता पार्टी केकार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई.सभागार कक्ष खचाखच भरा हुआ था.सभागार कक्ष में प्रिंट मीडिया.इलेक्ट्रॉनिक मीडिया.के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री शैलेश यादव ने कहां की देश में मोदी जी व प्रदेश में योगी जी भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प ले चुके हैं मैं भारतीय जनता पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं विकासखंड प्रतापपुर में भ्रष्टाचार पनपने नहीं दूंगा यहां पर अपने प्रशासक कार्यकाल में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राज बहादुर यादव ने ग्राम पंचायतों से अत्यधिक धन आहरित किया है धरातल पर कोई कार्य देखने में नहीं आ रहा है.ग्राम पंचायतों में रिबोर के साथ-साथ भारी संख्या में नया हैंडपंप लगाया जा रहा है जबकि शासन ने नया हैंडपंप लगाने पर रोक लगा रखी है केवल मरम्मत वेरी बोर का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिया गया है बावजूद इसके बिना किसी डर भय का हैंड पंप लगाया जा रहा है ब्लाक प्रमुख ने आरोप लगाया की प्रतापपुर विकासखंड में जनपद बनारस.जनपद जौनपुर.जनपद भदोही.जनपद इलाहाबाद.की बड़ी-बड़ी farmo पर भुगतान किया गया है .भुगतान के सापेक्ष.धरातल पर कार्य दिखने में नहीं आ रहा .ब्लाक प्रमुख ने यह भी अवगत कराया कि मैं उच्च अधिकारियों से जांच कराने की अपील कर रहा हूं जिन फर्मों ने भुगतान ले लिया और कार्य नहीं किया उन्हें काली सूची में डालते हुए नया भुगतान पुनः नहीं कराया जाएगा विकासखंड प्रतापपुर के अंतर्गत जिन दुकानदारों के यहा बिल्डिंग मटेरियल व कांट्रेक्शन केसामान उपलब्ध होंगे उन्हीं फर्मों को काम दिया जाएगा .ब्लाक प्रमुख ने मीडिया को यह भी अवगत कराया ग्राम प्रधान स्वतंत्र है जहां से चाहे सामग्री खरीदें और उन्हीं फर्मों पर अपना भुगतान करावे मेरे तरफ से ग्राम प्रधानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाएगी मीडिया से रूबरू होते हुए ब्लाक प्रमुख ने बताया हमारे विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारी.सहायक विकास अधिकारी.अवर अभियंता हौसला प्रसाद मिश्रा षड्यंत्र के तहत ग्राम पंचायत अधिकारियों से सात बिंदुओं पर आरोप लगाकर मुख्य विकास अधिकारी व उच्च अधिकारियों को दिया है सभी बिंदु बेबुनियाद हैं उसमें किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मचारी इसलिए आरोप लगा रहे हैं कि उनकी जांच न कराई जाए और वह ब्लॉक में लूट सपोर्ट करते रहें.
बैठक को ब्लाक प्रमुख के अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबू बिंदु सिंह जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा श्री राजकुमार पटेल .मंडल अध्यक्ष संदीप तोगड़िया भाजपा नेता राजा मौर्या .प्रधान संघ अध्यक्ष श्री राजेश यादव.प्रधान संघ उपाध्यक्ष श्री दान बहादुर दिवाकर.ग्राम प्रधान श्री राजित राम यादव.कई ग्राम प्रधानों ने.अपनी बातों को रखा सभी ने कहा विकासखंड प्रतापपुर से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए हम सभी ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव के साथ है
मुकेश चंद्र प्रतापपुर प्रयागराज

In