प्रयागराज/फूलपुर भू-माफियाओ के हौसले बुलंद,असलहों के दम पर पीड़ित की जमीन को कर रहे है कब्जा,पीड़ित ने लगाई उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार

0
0

पूरा मामला जनपद प्रयागराज के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नैका गांव का है,जहाँ पर पीड़ित सुयोग सिंह के द्वारा बताया गया कि,मेरे पिताजी के नाम गंगादीप कॉलोनी नैका में भूमि है,जिस पर मकान बना हुआ है तथा मकान के दक्षिण भूमि के खाली हिस्से में बाउंड्री बना हुआ है तथा पश्चिम की ओर गेट लगा हुआ है मकान के उत्तर की तरफ भूमि पर जाने के लिए पूर्व उत्तर की तरफ 10 फीट का गेट लगा था,जो आशीष भारतीया पुत्र लल्लन निवासी 240 पुरानी झूंसी कोहना थाना झूंसी जनपद से प्रयागराज तथा पुष्पेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र सुरेंद्र भारतीया निवासी ग्राम उस्तापूर महमूदाबाद थाना झूंसी जनपद प्रयागराज,जो अपराधी प्रवृत्ति का है तथा भू माफिया भी है अपने साथ लगभग 70-80 लोगों के साथ 10 चारपहिया वाहनों में सवार होकर कट्टा,बम,लाठी-डंडा,संभल आदि लेकर आए और मेरे गेट के उत्तर पश्चिम लगे गेट के ताले को तोड़ने लगे मेरे मना करने पर सब लोग गाली देने लगे पुष्पेंद्र कुमार उर्फ पप्पू जिसके हाथ में बम था और भद्दी-भद्दी गालियों के साथ ललकारा की जान से मार डालो इसको,आशीष भारतीया जिसके हाथ में कट्टा था मेरे ऊपर कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और मैं वहां से अपनी जान बचा कर भागा और अपने मकान में घुस कर अपनी जान बचाई,मेरे घर में घुस जाने पर आशीष भारतीया तथा पुष्पेंद्र कुमार व उनके साथ आए लोग मेरे खाली भूमि के पश्चिम की तरफ लगे गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए तथा मेरे मकान के उत्तर पूर्व की तरफ लगे एक अन्य 10 फीट की जालीदार गेट उखाड़ कर उस पर दीवार खड़ी कर दिया,तो मैंने घटना की सूचना कमरे के अंदर से ही थाना प्रभारी झूँसी को फोन किया तथा मेरे परिवार के अन्य लोगों ने 112 नंबर पुलिस तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को सूचित किया,तो वही फोन करने पर 112 नंबर पुलिस और थाने से अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर आ गए तो,वही पुलिस वालों के सामने आशीष भारतीया के साथ आए लोगों ने मेरे मकान की गेट तोड़ने लगे,तो यह सब देख पुलिस प्रशासन ने मेरी तथा मेरे परिवार वालों की जान बचाई,वही पीड़ित व्यक्ति ने उच्च अधिकारियों से जान माल की सुरक्षा तथा दबंगो पर कार्यवाही की मांग की है,अब देखना यह है कि,जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को शांत कराया जाता है या फिर किसी बड़ी घटना के अंजाम का इंतजार किया जाता है…. प्रयागराज जिले से महावीर सिंह की रिपोर्ट

In