प्रयागराज विकासखंड कौंधियारा कुखुड़ी में विकास के नाम पर धांधली किया जा रहा हैं ! तथा फर्जी कार्य दिखाकर धन गमन कर लिया गया है जिसकी शिकायत सभी अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया हैं! लेकिन बार-बार यही रिपोर्ट लगाया जाता है की शिकायत निराधार असत्य है और ग्राम पंचायत में जो भी कार्य फर्जी दिखाकर घोटाला किया गया है बड़ी बात ये हैं की पति के जीवित रहते हुए महिलाओं को विधवा पेंशन व पतियों को आवास से हैंड पंप रिपेयर के नाम व रिवर के नाम से 35 लाख का घोटाला किया गया है एक ही तालाब को 5 वर्ष में 5 बार फर्जी खुदाई 2013 से 2016 तक का खुदाया गया है भूमि धरी जमीन को तालाब का नाम देकर गमन करना तलाब नंबर 376 का तलाब नंबर 74, 2012 में 2019 में फर्जी खुदाई दिखाकर तालाब नंबर 41 गुण हरिया खत्री कला में फर्जी खुदाई कराया गया है तलाब नंबर 354 जेसीबी को द्वारा गांव वालों ने खुदाई करके अपने घर को पाट लिया है उसी तालाब को ग्राम विकास अधिकारियों ने चारों तरफ से घास की छिलाई करवाया है ग्राम विकास अधिकारी फर्जी पैसों को गमन कर लिया है। प्राथमिक विद्यालय में रिपेयर के नाम से 8 लाख का घोटाला किया है इतने पैसे से तो नया विद्यालय बन जाता है और शौचालय का पैसा गमन कर लिया है सिर्फ गांव में 5 परसेंट काम कराया है जो 2013 से विद्यालय में दाई का काम कर रही थी उसका प्रधान ने पैसा नहीं दिए और जिस समय इंदिरा आवास प्रधानमंत्री आवास पति पत्नी को व जिसके पास पक्का मकान है जमीन है उसको भी कॉलोनी दिया गया है सरकार से गुजारिश है कि हर प्रधानों की हर अधिकारियों की जांच पड़ताल करें और तालाब पर जितने घर बने हुए हैं उसे हटवाया जाए। उपस्थित हुये लोग नंदन शुक्ला राजेश प्रसाद शुक्ला शंकर सत्यम विनीत कृष्णा नंदन।।
प्रयागराज से महावीर सिंह की रिपोर्ट
