गुरुओं के गुरु महागुरु संत शिरोमणि रविदास जयंती की खुशियों में दिखी आस

0
0

जौनपुर शाहगंज- थाना खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बनहरा निकट पटैला बाजार में अंबेडकर पार्क के प्रांगण में गुरुओं के गुरु महागुरु संत शिरोमणि रविदास की जयंती बड़े ही लगन और व्यवस्था और ग्रामीण के बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों वह क्षेत्रीय सम्मानित नेतागण वह सम्मानित साथियों के बीच में मनाई गई जिसमें अनेक वक्ता गण संत शिरोमणि गुरु रविदास के कथन मन रहे चंगा तो कठौती में गंगा को दोहराते हुए एक विश्वास और शिक्षा की जागृति को बढ़ाने के लिए नव युवकों में शिक्षा की ताकत को जगाने हेतु संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के गुरु होने के प्रमाण को दर्शाया जिसमें माननीय कैलाश गौतम अध्यापक जमुनिया के वक्तव्य में संत शिरोमणि गुरु रविदास के गुरु होने की व्याख्या को दर्शाया, जिसके वक्तव्य को सुनकर श्रोतागणों में खुशियों की लहर छा गई इस प्रकार से हर्ष और उल्लास के साथ एक साथ मिलकर मानव मानव एक समान के जयकारा के साथ संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई गई इस कार्यक्रम में आयोजक व्यवस्थापक माननीय भारत गौतम (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज), माननीय मंगलाराव (पूर्व बीडीसी), माननीय संतोष कुमार यादव (ग्राम प्रधान बनहरा),माननीय राधेश्याम गौतम (प्रधानाध्यापक), माननीय रामदवर गौतम (पूर्व प्रधान समसीपुर), माननीय संतोष कुमार गौतम (पूर्व विधानसभा प्रभारी शाहगंज), माननीय दूधनाथ गौतम (पूर्व प्रधान जमुनिया), माननीय संतराम मौर्य (अध्यापक), माननीय हरीश चंद्र गौतम (सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल बीएसपी ), माननीय वेद प्रकाश गौतम (पूर्व विधानसभा प्रभारी शाहगंज बीएसपी), माननीय कृष्णचंद्र गौतम तिसौली (बीएसपी), माननीय गुलाब गौतम अहरपुर गायक- मोतीलाल यादव और राम तीरथ यादव व उनके साथीगण आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।
संवाददाता विनोद कुमार शाहगंज

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें