मीटर रीडरो का भविष्य निधि का पैसा नहीं दे रही कम्पनी

0
174

शाहगंज/खेतासराय के मीटर रीडर डीएम आवास जौनपुर अपनी समस्याओ को लिखित रूप में दिया ताकि मुख्यमंत्री तक पहुंच सके मीटर रीडर के साथ विभाग के बड़े बड़े अधिकारी भी दुव्यवहार करते हैं कंपनी कभी सही समय पर सैलरी पीएफ का पैसा नहीं दे रही हैं बिजली विभाग में रीडिंग का काम करा रही कपनी स्टर्लिग टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड जोकि मीटर रीडर का पीएफ पैसा वेतन का पैसा गबन कर रही कंपनी 2 महीने से सैलरी का कोई अता पता नहीं चल रहा 13 महीने से ईपीएफ का पैसा गबन किया गया जिसके कारण मीटर रीडरो ने जौनपुर डीएम आवास पहुंचकर ज्ञापन दिए l सब ब्यूरो चीफ संजय कुमार

In