शाहगंज /जौनपुर जिले के कोतवाली व थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव मैं गांव में खड़ंजा ना होने के कारण जागीर हुए बहुत परेशान वहां के बताने के अनुसार गांव में खड़ंजा नहीं है जो था वह भी खुदवा दिया गया है प्रधान ने 1 साल से जागीर को बता रहा है खड़ंजा बनवा दूंगा लेकिन अभी तक वह खड़ंजा वैसे उजड़ा पड़ा पड़ा है आने जाने में जनता को परेशानी होती है प्रधान अभी तक नहीं किया कार्रवाई लोग के बताने के अनुसार प्रधान ने वहां गांव के खड़ंजा के बारे में कोई बात विवाद नहीं करता है लोग प्रधान से निवेदन मांगते हैं खड़ंजा प्रधान जी बनवा दीजिए बच्चे बच्चे को आने जाने में बहुत प्रॉब्लम होती है लेकिन प्रधान कहता है खड़ंजा बन जाएगा लेकिन जनता कहते कहते 2022 से 2023 तक आ गया लेकिन अभी तक प्रधान द्वारा खड़ंजा का मरम्मत नहीं करवाया गया
In