प्रधान की लापरवाही, जिला पंचायत सदस्य ने लोगों की सुनी समस्याएं

0
72

अखण्डनगर /सुल्तानपुर :- ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पतजू पहाड़पुर नरवारी बाजार के मुख्य मार्ग से जाने वाली रोड जहां से समाप्त होती है वहीं से खड़ंजा लगा है खड़ंजा के बगल में तालाब होने के कारण खड़ंजा पूरी तरीके से टूट चुका था दोनों तरफ गड्ढा हो गया था जिससे टू व्हीलर ले जाने आने में दिक्कत होती थी फोर व्हीलर ले जाने में लोग असमर्थ हो जाते थे दो तीन बार वहां कुछ लोग गाड़ी लेकर के गिर गए हैं गाड़ी पलट गई गांव के लोग बहुत परेशान थे कई बार ग्रामीणों ने प्रधान को सूचित किया प्रधान जी इस रास्ते को बनवा दीजिए प्रधान आश्वासन पर आश्वासन देते रहे प्रधान ने कभी ध्यान नहीं दिया वार्ड नंबर 3 के जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र में किसी काम के लिए गए थे उन्होंने देखा कि रास्ता एकदम जर्जर हो चुका है गाड़ी नहीं जा पा रही थी तत्काल प्रभाव से भट्टे से रावीश मिट्टी मंगवा करके एक टाली वहां पटवा ने का काम किया जो कि बहुत सराहनीय कार्य किया गया है ग्रामीणों ने पाया समस्या से निजात गांव के लोग जिला पंचायत सदस्य से हुए संतुष्ट

रिपोर्टिंग
इंद्रेश गौतम ब्लॉक संवाददाता अखंड नगर